श्री नारद जयंती व नारद पुरस्कार वितरण उत्सव

0
68

तिरुच्ची.अगस्त-5. विश्व संवाद केंद्र दक्षिण तमिलनाडु की ओर से तिरुच्ची शहर के टी.एम.आर महाल में शाम को 6:00 बजे नारद जयंती व नारद पुरस्कार वितरण उत्सव संपन्न हु आ.

आरएसएस के विभाग संघचालक माननीय श्री कृष्ण मुत्थुस्वामी जी ने अध्यक्षासन ग्रहण किया. श्री पेरूमालजी सेवानिवृत्त पुस्तक पाल (तचांऊर सरस्वती महाल ) उपस्थित थे. क्षेत्र सम्पर्क प्रमुख याने तमिलनाडु और केरल के संपर्क प्रमुख श्री. पी. प्रकाश जी ने विशेष भाषण दिया.

उन्होंने अपने भाषण में नारद ऋषि पर लोगों के बीच में जो भावना है वह गलत है वास्तव में नारद महर्षि तीनों लोगों के संयोजक हैं अतः त्रिलोक संचारी है. बे हमेशा सच्ची बातों को दिया करते थे. उसी तरह पत्रकार हम भी अच्छे और सच्चे खबरों को जनता को सामने देना चाहिए.

आध्यात्मिक व मानव संसाधन पर अनेक पुस्तकें लिखे श्री. तेनकाशी गणेशन और राकफोरट टाइम्स के संपादक व प्रकाशक श्री. लक्ष्मी नारायण आदि दोनों को नारद पुरस्कार दिया गया.

समारोह के. के. स्वामी से लिखी हुई “अतिशयमे अतिशयिक्कुम आर. एस .एस” नामक ऑडियो पुस्तक विमोचन हुआ. श्री केशव से लिखी हुई ” हिंदू मंदिरों की स्थापन शौली और सुरक्षा मार्ग” आदि दोनों पुस्तकों का विमोचन हुआ. समारोह में आर. एस .एस के दक्षिण तमिलनाडु के सह प्रांत कार्यवाह श्री. मणीजी, प्रांत प्रचार प्रमुख श्री.मोहन जी, विभाग कार्यवाह श्री.शेल्वम, विभाग प्रचारक श्री अरविंद, नगर संघचालक श्री. रजनीकांत, भारतीय किसान संघ के पूर्व प्रवक्ता गणेश जी, भारतीय किसान संघ के प्रांत संगठन मंत्री श्री सी .एस. कुमार, गोसेवा प्रांत प्रमुख श्री गोविंदराजन, विश्व संवाद केंद्र के प्रांत संगठन मंत्री श्री रामनाथ जी तथा अन्य पत्रकार भी उपस्थित हुए थे.

तिरूच्ची जिला के प्रसार प्रमुख श्री बालाजी ने संचालन किया था. नगर प्रमुख रामरतन के धन्यवाद समर्पण के साथ राष्ट्रगीत के साथ समारोह समाप्त हुआ.

Sivakumar

saisivapdm@gmail.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here