दक्षिण तमिलनाडु शिवगंगा जिले के कारैक्कुड़ी अलगप्पा मैट्रिक हायर सेकेंडरी स्कूल में 14 अगस्त शाम 5:00 बजे भारत की स्वतंत्रता का 75 वें अमृत महोत्सव के अवसर पर जिला सांकिक संपन्न हुआ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह माननीय श्री दत्तात्रेय होसाबाले जी ने विशेष भाषण दिया।इस समारोह में क्षेत्र संघ चालक माननीय वन्निराजन जी, प्रांत संघचालक माननीय श्री आडलरसन जी, विभाग संघचालक माननीय श्री मंगेश्वरन जी, जिला संघचालक माननीय श्री नाच्चियप्पन जी, आदि शामिल हुए थे। पूरे जिले से
1200 स्वयंसेवक सुप्रवेश में भाग लिए थे। शाम को 6:30 बजे समारोह का समापन हुआ
Home Breaking News कराईकुडी. 14 अगस्त। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह माननीय। दत्तात्रेय होसबले ने...