भारतीय मजदूर संघ की 151वीं केंद्रीय कार्यसमिति (विस्तारित) की बैठक 25 अगस्त से भुवनेश्वर में प्रारंभ हुई, बैठक 28 अगस्त तक चलेगी.रविंद्र हिमते जी को सर्वसम्मति से महामंत्री चुना गया (अप्रैल 2023, आगामी अधिवेशन तक) व बिनय कुमार सिन्हा जी को केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया.