नागापटनम में गणेश चतुर्थी के अवसर पर 32 फुट ऊंचाई पर विश्वरूप गणेशजी की मूर्ति से जुलूस चलाने की आदत है। अब की बार 35 साल पूर्ण होने के कारण अंजीर के पेड़ से विश्वरूप विनायक जी की मूर्ति बनाने का फैसला हुआ है। विश्वरूप विनायक समिति बनाकर एक करोड़ रुपए खर्च करके अंजीर के पेड़ से गणेश की मूर्ति बनाया गया है।तमिलनाडु तिरुवरूर जिला आंटीपंदल स्वदेशी तिरुनावुक्करसु नामक शिल्पाकार के नेतृत्व में 15 लोग 8 महीनों से काम करके इस मूर्ति को बनाया गया है 16 टन भारी मूर्ति 32 फीट ऊंचाई और 18 फीट चौड़ा है । इस मूर्ति का शोभायात्रा जनता के दर्शनार्थ नागपट्टनम के “नीलायदाड्चीअमन”मंदिर से निकलकर चारों रथ विधियों पर ले गया। बहुत सारे लोग इसमें भाग लिए थे।