April 17. सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार 16 रविवार की शाम को तमिलनाडु में 45 जगहों पर आरएसएस का मार्च निकाला गया. बेहद शालीन तरीके से निकाली गई शोभायात्रा की सभी ने सराहना की। लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
इससे पूर्व डॉ. महालक्ष्मी ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। आमसभा की अध्यक्षता पद्मश्री मराची सुपपुरामन ने की। श्री. श्रीधर ने अध्यक्षता की। आरएसएस प्रांत प्रचारक श्री। का. अरुमुगम ने मुख्य भाषण दिया।
त्रिची जिले में पुराण गणेश के साथ 622 लोगों ने भाग लिया और पुरुष-272 महिला-40 कुल 934 लोगों ने भाग लिया।